एटीएम बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी से करे कमाई

यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है और अपना बिजनेस स्टार्ट करने का विचार कर रहे है या आप अपनी कोई एक्स्ट्रा इनकम प्लान कर रहे है तो हम आपको घर बैठकर बिज़नेस करने का बेस्ट बिजनेस आईडिया लाये है

जिससे आप आसानी से 50 हज़ार रूपये महीना कमा सकते है यह है एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस जिससे बहुत कम लागत लगाकर आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है |

एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे प्रारम्भ करे (How To Start ATM Franchise Business)

सभी बैंके अपने ATM लगाने के लिए लोगो से आवेदन लेती है |कभी भी बैंक अपने आप एटीएम नहीं लगाते है |सभी बैंक कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का कोंटेक्ट देती हैं |ये कम्पनियाँ ही जगह जगह पर एटीएम लगवाने का काम करती है |ये कम्पनियाँ ही अपने विज्ञापन से लोगों को एटीएम लगवाने के लिए प्रेरित करती हैं

जब भी कोई इच्छुक इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के संपर्क में आता है तो कंपनी प्रतिनिधि इसे लोगों को आवश्यक शर्तों एवं आवश्यक नियमो आदि के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान करते है |यदि एटीएम लगाने सम्बन्धी स्थितियां पूर्ण हो तव अगली प्रक्रिया को पूर्ण कर कम्पनियां फ्रेंचाइजी देती हैं आप भी एटीएम की फ्रेंचाइजी अच्छी खासी नियमित कमाई कर सकते है

अधिकाँश एटीएम कंपनियों के नियम और शर्ते लगभग सामान ही होते है केवल कुछ एक नियम और शर्तों में ही अंतर होता है आइये हम SBI बैंक के एटीएम फ्रेंचाइजी से सम्बंधित शर्तों के बारे में जानते है

ATM Franchise Business
ATM Franchise Business

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की शर्तें (SBI Franchise Registration)

  • sbi एटीएम फ्रेंचाइजी लेने को इच्छुक व्यक्ति को कुछ निर्धारित शर्तों की पालना करनी होती है यदि इन आवश्यक शर्तो के अनुसार पूर्ण पालना हो जाती है तो sbi एटीएम फ्रेंचाइजी हेतु योग्य पात्रता मानी जाती है
  • SBI Atm फ्रैंचाइज़ी के लिए आपके पास 50 से 80 स्कवायर फीट जगह होना आवश्यक होती है |एवं इसके आगे पार्किंग की जगह होनी चाहिए
  • इस प्रस्तावित एटीएम से किसी दूसे एटीएम की न्यूनतम दुरी 100 मीटर हो
  • एटीएम लगाने की जगह ग्राउंडफ्लोर पर हो और यह बाहर से स्पस्ट रूप दिखाई देनी चाहिए
  • एटीएम की जगह पर एक किलो वाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए एवं पावर सप्लाई 24 घंटे होनी चाहिए
  • जहां SBI ATM लगाना है वहां कंक्रीट की बनी हुई पक्की छत होनी चाहिए
  • सोसाइटी या ऑथोरिटी से नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट NOC अवश्य हो जिससे की ATM के लिए V सेट लगाया जा सके

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents For SBI Atm franchise)

आई डी प्रूफ (पहचान प्रमाणिकता )आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आई डी
एड्रेस प्रूफ (निवास की प्रमाणिकता )राशन कार्ड ,बिजली का बिल ,बैंक खाता पासबुक
फोटोग्राफ संख्या आवश्यकतानुसार
इ मेल आई डी चालु स्थिति में
फोन नम्बर चालु स्थिति में
GST नम्बर आवश्यक
फ़ाइनेन्सिअल डाक्यूमेंट्स आवश्यकतानुसार

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करे (How To Apply For SBI Atm Franchise)

SBI एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए SBI बैंक द्वारा निर्धारित कम्पनी को ऑफिसियल बेबसाईट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए बेबसाईट पर पर्सनल डिटेल्स भरकर भेजना होता है |इस फॉर्म के साथ एटीएम लगवाने की जगह की फोटो अपलोड करनी होती है |साथ ही 30 से ३५ सेकिंड का विडियो एटीएम की लोकेशन का अपलोड करना होता है

यह भी पढ़े –

भारत में मुख्य रूप अधिकाँश बैंको ने Muthoot Atm,India One Atm & Tata indicash कंपनियों के पास एटीएम लगाने का कांटेक्ट दिया हुआ है इन कंपनियों से संपर्क करने के लिए आप इनकी ओफिसिअल बेब्सैट्स पर विजिट कर सकते है

एटीएम कंपनियों की आधिकारिक बेबसाईट्स (Official websites Of ATM Companies)

TaTa indicash Atm companywww.indicash.co
Muthoot Atm companywww.muthootatm.com
India One Atm Companywww.indiaatm.in

और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप टोल फ्री नम्बर 1800 2662 660 पर कॉल कर सकते है

एटीएम फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की लागत (ATM Franchise Business Investment)

सभी ATM कंपनियां अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के लिए अलग – अलग डिपाजिट राशी जमा करती है यह राशी रिफंडएवल होती है तथा इसके आलावा वर्किंग कैपिटल राशी अलग से होती है जैसेटाटा इंडीकैश एटी एम की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी कंपनी है यह कंपनी 2 लाख रूपये \

ये है कंपनी ₹2,00,000 सिक्योरिटी डिपॉजिट लेती है एवं ₹3,00,000 वर्किंग कैपिटल जमा करती है अर्थात एटीएम फ्रैंचाइजी के लिए कुल 5,00,000 का निवेश होता है वर्किंग कैपिटल बह राशि होती है जब एटीएम में कैश समाप्त होने पर बैंक से बार बार रुपये निकाल कर जमा कराना होता है बैंक आपके करंट अकाउंट में पैसे जमा कराता है।और आपको पैसे निकालकर एटीएम में जमा कराने होते है जैसे जैसे एटीएम से पैसे निकलते रहते हैं, बैंक आपके करंट अकाउंट में पैसे जमा करेगा और आपको कमिशन मिलता रहता है

एटीएम फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस से कमाई (ATM Business Profit)

सभी बैंक एटीएम फ्रेंचाइज़ी पर अपने टर्म्स एंड कंडीशनके आधार पर अलग अलग इनकम होती है सामान्यतःएस वी आई एटीएम फ्रेंचाइज़ी मैं ₹8 प्रति कैश ट्रांजैक्शन पर और ₹2 प्रति नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर मिलते हैं यदि एटीएम से रोजाना 300 ट्रांजेक्शन हो,

जिनमें 200 कैश ट्रांजैक्शन और 100 नॉन केस ट्रांजेक्शन हो तो ₹1800 बनते हैं अर्थात 54000 rs  मासिक  और यदि 500 ट्रांजेक्शन प्रतिदिन हो तो यह राशि ₹90,000 तक मासिक हो सकती है  वार्षिक आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 35-40 प्रतिशत  तक  प्रतिशत तक होता है

एटीएम के रखरखाव में क्या कार्य है (Maintenance of ATM)

एटीएम शुरू होने पर एटीएम ऑपरेशन वर्क देखना होता है इसके अलावा।बिजली का बिल, कारपेंटर वर्क, हाउस कीपिंग एवं साफ सफाई की जिम्मेदारी आपकी होती है, जिसका लॉक इन पीरियड 1 साल का होता है 1 साल से पहले यदि किसी कारण एटीएम बंद।हो जाता है तो पेनल्टी के रूप में आपसे  को ₹1,00,000 रूपये काट लिए जाते हैं


एटीएम लगाने के लिए लोग अपनी दुकान को किराये पर क्यों देना पसंद करते हैं?

कोई भी बैंक दुकान या जगह पर एटीएम लगाने के लिए लीज एग्रीमेंट करते हैं, जो निश्चित वर्षों के लिए होता है। यह प्राय तीन से पांच वर्षों में रिन्यूअल होता है, जिसमें सभी नियम।एवं शर्तें किराया, किराया, बढ़ोतरी संबंधी सभी बातों का विवरण लिखित रूप से होता है।

एटीएम लगाने पर निश्चित वर्षों तक नियमित आय प्राप्त होती रहती है, इसलिए अधिकांश लोग एटीएम के लिए।दुकान को किराये पर देना पसंद करते हैं।बैंक भी उसी आवेदन को स्वीकार करता है जो बैंक के नियम और शर्तों के अनुरूप होते हैं

This Post Has One Comment

Leave a Reply