जानिए लाखो की कमाई वाले बिज़नेस आईडिया

business idea in hindi, small business idea in hindi, new idea for business in hindi, paper bag business, paper bag making business, paper bag making business plan, automobile repair business

आज के समय देश का युवा वर्ग अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार बन कर घूम रहा है देश के बहुत सारे युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे है |परन्तु नौकरिया नहीं मिल पाती है और बहुत बड़ा युवा वर्ग अपना व्यापार करने की चाह रखता है परन्तु बहुत बड़े कॉम्पिटिशन ,व्यापार में लागत पूजी की कमी ,और व्यापार के ज्ञान की कमी तथा सही बिज़नस आईडिया नहीं होने कारण अपना खुद का व्यापार शुरू नहीं कर पाते है

ऑटो मोबाइल रिपेयर (Automobile Repair)

आज के समय में बढती हुयी गाडियों की कीमते हो या बढ़ते पेट्रोल की कीमते हो लगातार मोटरसाइकिल , स्कूटी ,फोर व्हीलर की बिक्री भी बढ़ रही है |दुपहिया वाहनों , कार आदि की आवश्यकता हर घर में होती है

हर घर में दो तीन व्हीकल जरूर मिल जायेंगे इसे में रिपेयरिंग का काम बहुत ही बढ़ा है आप भी ऑटोमोबाइल रेपेय्रिग का काम करके अच्छ्ही कमाई कर सकते है हर व्यक्ति को गाडी रिपेयर की दूकान अपने आस पास होने पर सुबिधा मिलती है इसे में आप गाँव हो या शहर इस बुसिनीस को आसानी से कर सफल हो सकते है

ऑटोमोबाइल रिपेयर व्यवसाय की लागत क्या है (Cost Of Auto Mobile Repair Business )

  • यह एसा बिज़नस है इसमें आपको केवल १५ से २० हजार रूपये लागत की आवश्यकता होती है

इतनी लागत लगा कर आप अपना काम शुरू कर सकते है |इस बुस्नेस को शुरू करने के लिए आपको रोड के पास सस्ते किराए पर छोटी से दूकान चाहिए |और गाडी रिपेयर के लिए आवश्यक टूल्स खरीदने होंगे ये टूल्स आपके लिए हमेशा काम आने बाले है |यदि आप गाडी रिपेयर का काम नहीं जानते है तो इसे सीखने के लिए किसी अच्छे मिस्त्री के पास रहकर यह काम सीखना होगा |

ऑटोमोबाइल रिपेयर की ट्रेनिंग कहा से ले (Automobile Repair Training)

आप प्रधान मंत्री जीवन कौशल विकास योजना में अपने नजदीकी सेंटर पर इसकी ट्रेनिंग आसानी से ले सकते है |बहुत साड़ी कंपनिया भी फ्री ट्रेनिंग कराती है |आप उनकी जानकारी लेकर वहां से ट्रेनिंग भी ले सकते है |

ऑटोमोबाइल रिपेयर के लिए टूल्स (Automobile Repair Tools)

  • Impact wrench
  • Air ratchet
  • Flex-head ratchet
  • Impact wrench
  • Air ratchet
  • Flex-head ratchet
  • Automotive stethoscope
  • Extension bar Etc.

अपनी दूकान में टूल्स के अलावा आपको एक एयर कम्प्रेसर भी लेना होगा अब आप अपनी ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाने के लिए तैयार है आप किसी भी ऑटो पार्ट्स शॉप से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है जिनसे आपको आवश्यकता पर गाडी रिपेयर के पार्ट्स मिल जायेंगे शुरूआत में पार्ट्स नहीं ख़रीदे केवल पार्ट्स शॉप से कॉन्ट्रैक्ट में ही रहे जिससे आपको अधिक लागत नहीं लगानी पड़ेगी

ऑटोमोबाइल रिपेयर बिज़नस सफलता मन्त्र (Automobile Repair succes Mantra)

यदि आप अपने अच्छे व्यवहार और कार्य कुशलता के साथ रिपेयरिंग काम करेंगे तो जल्दी ही आपके पास ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने लग जायेगी और आपकी आमदनी बहुत बढ़ जायेगी इमानदारी आपका व्यवहार और ग्राहक की संतुष्टि से ही व्यापार सफल होता है

ऑटोमोबाइल रिपेयर बिजनेस का प्रचार कैसे करे (Advertisement of Automobile Repair Business)

इस प्रकार के बिजनेस का प्रचार वैसे तो ग्राहक की संतुष्टि से ही होता है आपके द्वारा संतुष्टि पूर्वक किया हुआ काम ही आपको लोगो से परिचित कराता है साथ ही आप अपनी शॉप का एड फेसबुक इन्स्ताग्राम और अपने परिचितों दोस्तों के वाट्सअप ग्रुप पर डालकर कर सकते है सोशल मीडिया के उपयोग से आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है

  • फेसबुक
  • इन्स्ताग्राम
  • वाट्सअप
Business Ideas in HIndi
Business Ideas in HIndi

पेपर बैग बनाने का बिजनेस (Paper Bag Making Business)

कम लागत और अधिक मुनाफे वाले बिज़नस आइडियाज में पेपर बैग बिजनेस बहुत ही सफल और इनकम देने वाला व्यवसाय है |पेपर बैग का उपयोग और प्रचालन देश में बहुत ही तेजी से बढ़ा है जब से सरकार ने पोलीथिन के उपयोग पर रोक लगाईं है पेपर बैग का उपयोग तेजी बढ़ गया है |पेपर बेग्स पर्यावरण के अनुकूल होते है |जिनके उपयोग करने पर किसी भी प्रकार का नुक्सान नहीं होता है

इसे में यदि आप पेपर बैग बनाने का व्यवसाय करना चाहते है तो तो यह व्यवसाय आपको कम लागत में अधिक मुनाफ़ा कमा कर देता है |पेपर बेग्स का उपयोग सभी दुकानों ,शोपिंग मोल्स आदि में शोपिंग आइटम्स , खाध्य पदार्थो ,दवाईयों के लिए, आभुशानो की पैकिंग में , कपड़ों आदि की पैकिंग में carry bags के रूप बहुत अधिक होता है |

पेपर बैग बिजनेस की शुरुआत कैसे करे (How To Start Paper Bag Business)

इंडस्ट्रीमैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन)
शुरूआती लागतलगभग 1 लाख
लागत एवं मशीन की लागत 6 लाख रूपये (लगभग)
प्रॉफिट2000 से 4000 प्रति दिन
बिज़नेस टाइपB2B, B2C Type
आवश्यक जगह1000 स्क्वायर फिट Covered Area (लगभग)
सम्भाबित बिक्री क्षेत्रदुकान, शौपिंग मॉल एवं एक्सपोर्ट

पेपर बेग बिजनेस छोटे और बड़े स्तर पर दोनों ही प्रकार से किया जा सकता है यह आप के द्वारा लगाईं जाने वाली लागत पर निर्भर करता है |यदि आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस करना चाहे तो तो इसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते है

आप के घर में यदि एक या दो कमरे इस काम के लिए खाली है तो आप अपने घर पर से यह व्यवसाय कर सकते है |इसके लिए आप अपने घर के सदस्यों की मदद भी ले सकते है आप बिना मशीन के भी हाथ से बने पेपर बैग बना सकते है |लेकिन इस काम में फिनेशिंग और प्रिंट की कमी रहेगी

पेपर बैग बिज़नेस के लिए कच्चा माल (Row Material For Paper Bag Business)

पेपर रोल (प्लेन, कलर)15 से 50 रूपये प्रति किलो
गौंद100 रूपये से 200 रूपये प्रति किलो
प्रिंटिंग इंक100 रूपये प्रति किलो
बैग हैंडल1 रूपये प्रति हैंडल (लगभग)

पेपर बैग साइज़ (Paper Bag Size)

  • 4.25″*6″
  • 5.25″*7.5″
  • 6.75″*8.5″
  • 8.25″*10″
  • 10.5″*16″

पेपर बैग मशीन की कीमत (Paper Bag Machine Price)

पेपर बैग बिजनेस को बड़े स्तर पर करने के लिए paper bag machine की आवश्यकता होती है इसमें दो तरह की मशीने आती है

Autometic Machine ५ से ८ लाख (लगभग)
Semi Autometic Machine ३ लाख रूपये (लगभग)

Paper Bag Making Autometic Machine

यह मशीन फुल ओटोमेटिक हती है जो एक घंटे में लगभग 15000 पेपर बैग पीस बनाकर देती है इस मशीन की कीमत ५ से ८ लाख तक होती है |यह बड़े स्तर पर बग्स बनाने का काम करती है इससे बेग्स बनाना तथाप्रिंटिंग लोगो LOGO सहित दोनों ही कार्य पूरे हो जाते है |

Paper Bag Making Semi Autometic Machine

यह मशीन फुल ऑटोमेटिक मशीन के बजाय काकाम मात्रा में पेपर बेग्स बनाती है logo प्रिंटिंग का काम इसमे भी हो जाता है इस मशीन की बाज़ार में कीमत लगभग ३ लाख रूपये आती है

पेपर बैग बिज़नेस के लिए मशीन कहाँ से ख़रीदे

पेपर बैग बिज़नेस के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents For Paper Bag Business)

  • मुंसीपाल्टी से लाइसेंस
  • रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में रजिस्ट्रेशन
  • ट्रेड लाइसेंस
  • GST रजिस्ट्रेशन
  • CA से फाइलिंग

पेपर बैग बिजनेस घर से कैसे करे (How to Start Paper Bag Business From Home )

पेपर बैग बिजनेस अपने घर से करने के लिए आपके पास घर में पेपर बैग बनाने और स्टोर के लिए एक कमरा अतिरिक्त इसी काम के लिए जरूरी है |अ यदि आपका घर मार्केट के पास है तो कच्चा माल लाने और बना माल के जाने के लिए सुबिधाजनक रहेगा |घर से काम करने के लिए आपको मुनिसिपलिटी से इसका लाइसेंस लेना होगा

आपको अपने प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन भी कराना चाहिए |घर पर काम करने पर आप अपने घर के सदस्यों का सहयोग पेपर बैग बनाने व् अन्य कार्यो में भी ले सकते है |आपको लघु उद्योग के रूप में सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकारी सहयोग भी प्राप्त हो सकेगा |इस ब्व्यव्साय के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है |

यदि आप बड़े स्टार पर बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपने प्रोडक्ट का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज में कराना होगा |इस बिजनेस के लिए अपने प्रोडक्ट का logo बनाना होगा |इसके लिए ट्रेड लाइसेंस GST रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक होगा |जिसके लिए आपको किसी CA से फाइल वनबानी होगी |जिससे की आपके लेन देन का ब्योरा ,टैक्स अदि का हिसाब नियमित रूप से संधारित रहे |

पेपर बैग कैसे बनाए (How To Make Paper Bag)

पेपर बैग बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है |पेपर बैग बनाने की मशीन पेपर बैग बनाने से लेकर लोगो प्रिंटिंग तक का पूरा काम करती है |इसके लिए पहले आपको किसी पपेर बैग मेकिंग प्रोजेक्ट पर जाकर उसे सही तरह से जान लेना चाहिए |जिससे की आप पेपर बैग बनाते समय अपने कच्चे माल का सही से उपयोग कर सके

पेपर बैग बनाने के लिए सबसे पहले पेपर बैग मशीन पर पेपर रोल को लगाया जाता है | इसके बाद मशीन में गोंद और प्रिंटिंग इंक डाली जाती है |गोंद का कार्य पेपर बैग बनाने में पेपर को सही से चिपकाने के लिए होता है और अधिकतर ग्राहक अपने लोगो को पेपर बैग पर प्रिंट कराना चाहते है |जिसके लिए प्रिंटिंग इंक पेपर बैग पर logo प्रिंट होने लिए काम आती है

इसके बाद मशीन में setting की जाती है जिसमे पेपर बैग की संख्या ओर साइज को अंकित किया जाता है |फिर मशीन को कमांड दी जाती है मशीन स्टार्ट होने पर पेपर बैग अपनी साइज़ के अनुसार कटता है

पेपर पर लोगो प्रिंट हो जाता है और तथा पेपर गोंद से चिपक कर अपने पेपर बैग का आकार ले लेता है |पेपर बैग बनकर और प्रिंट होकर बाहर निकलते रहते है |पेपर बैग निकलने के बाद इनमे हैन्डील लगाया जाता है और इस विधि से पेपर बैग बनकर तैयार होते जाते है

बिज़नेस आईडिया से जुडी जानकरी (Business Ideas FAQ’s)

पेपर बैग बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल क्या है?

पेपर बैग बनाने के लिए मुख्य रूप से पेपर रोल, गौंद, प्रिंटिंग इंक, बैग हैंडल्स आदि

पेपर बैग बिज़नेस के लिए कम से कम कितनी जगह चाहिए?

1000 स्क्वायर फिट

पेपर बैग बिज़नेस के लिए छोटे और बड़े स्तर पर कहाँ रजिस्ट्रेशन कराना होता है?

छोटे स्तर पर अथवा घर में कार्य करने के लिए मुंसीपाल्टी से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेना होता है और बड़े स्तर पर बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में रजिस्ट्रेशन और ट्रेड लाइसेंस लेना होता है

सही बिजनेस आईडिया का प्रभाव क्या होता है (Effects Of Business Ideas )

सही मार्ग दर्शन ना मिलने के कारण लोग निराश होकर खुद का व्यापार करने के बारे में सोच छोड़ देते है |हम इसे व्यापार के आइडियाज के बारे में जानेंगे जिनमे कम से कम लागत की आवश्यकता होती है

यदि आपके पास किसी भी क्षेत्र में यदि थोड़ी से भी नोलेज है या आप अपनी नोलेज को बढ़ाकर अपने स्वयं का व्यापार करने की इच्छा रखते है |तो आपके लिए जीवन के लिए आजीविका कमाने के लिए ये बिज़नस आइडियाज बहुत ही बेहतर साबित होने बाले है |इन बिज़नस आइडियाज में से कोई भी आईडिया आप अपना कर अपना स्वयं का बिज़नस प्रारम्भ कर सकते है

दुनिया में कोई भी बिज़नस छोटा या बड़ा नहीं होता| ना ही कोई भी व्यापार अच्छा या बुरा होता है |किसी भी बिज़नस में सफल होने के लिए इच्छा शक्ति ,संकल्प, और अपने अनुभवों को लगातार बिज़नस में प्रयोग करते रहन्राहना ही बिज़नस में सफलता का मन्त्र होता है

बिजनेस में अनुभव का महत्त्व क्या है (Value Of Experience In Business)

जो भी लोग अपने व्यापार में सफल है उनके काम करने ,व्यवहार, और बिज़नस इस्किल के बारे में जानने की सतत कोशिश करनी चाहिए क्योकि जीवन में सबसे बड़ा गुरू व्यक्ति का अनुभव माना जाता है

कोई भी व्यापार प्रारम्भ करने से पहले उस व्यापार के बारे में उसकी बारिकिया जानना जरूरी है |जिससे उसके बारे अच्छा ख़ासा ज्ञान आपके व्यापार करने सही दिशा को प्रेरित कर सके |और आपका व्यापार पूर्ण रूप से उन्नत हो जाए |साथ ही आप तरक्की की सीढिया भी चढ़ते चले जाये

यदि आप कोई भी बिज़नस करते है तो यह बहुत ही आवश्यक होता है की आप अपने व्यापार में परम्परागत तरीको के साथ आधुनिक तकनीकी का भी समावेश जरूर करे |जिससे आप आधुनिक युग में अपने बिज़नस में सक्सेस पा सके

इस ब्लॉग में हम उन बिज़नस इदास के बारे में जानेंगे जिनमे कम से कम लागत की जरूरत होती है और आप अच्छी खासी कमाई कर सके |आइये हम इसे ही सफल बिज़नस आइडियाज के बारे में जाने

This Post Has 9 Comments

Leave a Reply