Upstox क्या है? Upstox में पैसा कैसे कमायें

Upstox से जुडी जानकरी जैसे की Upstox Kya Hai या Upstox me paise kaise kamaye इसके बारे में इस लेख के माध्यम से आपको बताया जायेगा यह एक बहुत अच्छा व उपयोगी Free Trading App है वर्तमान समय में सभी चीज़े ऑनलाइन हो गयी है इस तरह की स्थिति में लोग Online Earning करने के बारे में सोचते है लेकिन उनके सामने अधिकांशत एक समस्या आती है की उन्हें Online Earning करने का एक अच्छा रास्ता नही मिल पाता है और वे Online Earning करने के बारे में सोचना छोड़ देते है.

वर्तमान समय में एक बहुत ही अच्छा रास्ता जिसके माध्यम से आप आसानी से Online Earning कर सकते है वह Share Market है पर यहा कई समस्या भी है यहा समय – समय पर उतार चड़ाव होते रहते है व यहा पर आपको कुछ Investment भी करना होता है. लेकिन आप कम Investment के साथ अच्छी Online Earning कर सकते है

अब आप घर बैठकर भी Trading कर सकते है. Internet पर Trading करने के लिए कई Application उपलब्ध है लेकिन Upstox Popular Applications में से एक है आप इसका उपयोग भी कर सकते है यदि आप Share Market, Mutual friend आदि से Interest रखते है तो आप Upstox का उपयोग कर सकते है व Online Earning कर सकते है. आप अपने खाली समय में इस पर कार्य करके Online Earning बहुत आसानी से कर सकते है

what is upstox

Upstox क्या है? | What is Upstox

Upstox को यदि हम आसान शब्दों में समझे तो यह एक ऐसा App है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड आदि में पैसा लगा सकते है. यह India की कुछ मुख्य Leading Brokerage Companies में से एक माना जाता है जहा Discount Broker, Equity, Commodity आदि से सम्बंधित कार्यो को किया जा सकता है

वर्तमान समय में कई Apps उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप NSE, BSE और MCX आदि में Trading कर सकते है लेकिन Upstox में आपको कुछ विशेषता है जो इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती है. इस Application में पेपर वर्क से सम्बंधित समस्या नही आती है. और बहुत आसानी से यहा Trading Account को खोला जा सकता है

Upstox के द्वारा अपने निवेशकों बहुत समय से यह सुविधा प्रदान की जा रही है 10 से 15 वर्षो से निवेशकों को सुविधा प्रदान की जा रही है

यह भी पढ़े –

Financial Advisor क्या होता है कैसे बना जा सकता है?

TRP क्या होती है TV Channels के लिए इसे कैसे निश्चित किया जाता है?

Upstox Company की जानकरी

आप यदि किसी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्किट मे पैसा लगायेंगे तो आपको उसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त होना बहुत आवश्यक होता है Upstox india की सभी कंपनियों में से बहुत प्रमुख है

इस एप्लीकेशन में Trading, Demat और Mutual Fund Investment आदि से सम्बंधित सुविधा भी मिलती है. यहा आपको फास्ट कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है यदि आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप फ़ास्ट कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से समस्या का हल कर सकते है

यदि आपको कोई शेयर खरीदना होता हैं तो आपको कुछ चार्ज देने होते हैं लेकिन आप Upstox एप्लीकेशन में आप बहुत कम चार्ज के साथ Share को खरीद सकते है और बहुत बार आप जब कुछ शेयर खरीदेंगे तो आपको चार्ज भी नही देना होता है

Demat Account कैसे खोला जाता है?

आपको यदि फ्री में डीमैट अकाउंट को खोलना है तो आप Upstox की मदद से Demat Account को खोल सकते है. Demat Account को खोलने के लिए आपको कुछडॉकयुमेंट की स्कैन कॉपी की आवशयकता होगी व आप Mobile Application या अपने Laptop या Computer के माध्यम से भी Demat Account को खोल सकते है

Demat Account को खोलने के लिए हमने कुछ Document के बारे में बात की तथा निचे एक List दी गयी है जिसमे हमने कुछ मुख्य Document के बारे में बताया है जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • PAN Card
  • Address Proof
  • Scan Signature
  • Bank Passbook
  • Income Proof Salary Slip

ऊपर दी गयी लिस्ट में दिए गये सभी documents की scan copy आपको करनी है तथा आपको यह scan copy upload करनी है इसके साथ ही आपको Bank proof भी लगाना होगा और आप जिस Bank Proof को लाग्येंगे उसमे  आपका IFSC code तथा MICR code अच्छी तरह से दिखना चाहिए. इन सभी Documents व Steps की सहायता से आप Online बहुत आसानी से अपना Demat Accountखोल पाएंगे

Upstox के मालिक कौन है?

Upstox जोकि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो Trading से सम्बंधित सुविधा प्रदान करती है श्री रवि कुमार व रघु कुमार ये दोनों इस कंपनी के Co-Founder है इस कंपनी की शुरुआत 2009 में इनके द्वारा ही की गयी थी इस कंपनी में कई प्रमुख लोगो ने इस कंपनी में पैसे लगाये है जैसे रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल आदि है

Upstox Review & Rating in Hindi

Online Discount Brokerage Apps में भी Upstox सबसे ज्यादा प्रमुख है तथा इसका Review व rating भी बहुत अच्छी है. करीब 30 हजार उसेर्स के द्वारा इस एप्लीकेशन का Review किया गया हैं और इसकी rating की बात की जाए तो करीब 4.2 है आप रेटिंग से भी यह पहचान सकते है की यह एप्लीकेशन अच्छा है इस एप्लीकेशन में Demat Account को बनाने में बहुत ही कम समय लगता है

Upstox earning program क्या है?

Upstox earning program भी एक बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से आप अच्छी Online Earning कर सकते है इस Program में आप Affiliate Marketing करते है इसका अर्थ है की आपको एक Link प्रदान की जाती है इस लिंक के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति Upstox का अकाउंट बनाता है तो आपको Earning होती है आपको कुछ Commission मिलती हैUpstox earning program में आपके द्वारा किसी भी तरह की Investment भी नही लगती है और आप बहुत आसानी से Earning भी कर पाते है

Upstox earning program से पैसे कैसे कमाए?

Upstox earning program में आपको जो लिंक मिली है उस Link को आपको Promote करना होता है इस स्थिति में आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की हम इस लिंक को कैसे Promote कर सकते है इसके प्रमोशन के लिए आप कई मेथड का उपयोग कर सकते है जैसे की आप Website या Blogs बनाकर वहा Upstox या trading के बारे में बता सकते है और अपने Readers को आपके लिंक के द्वारा Account को खोलने के लिए कह सकते है

इसके अलाबा भी एक रास्ता है जिसके द्वारा भी आ बहुत आसानी से Promotion कर सकते है आप एक Youtube चैनल को शुरू कर सकते है और वहा भी इसका Promotion कर सकते है यहा आपको दो फायेदे हो सकते है एक तो आप Upstox earning program के जरिये पैसे कमा सकते है और Youtube के जरिये भी कमा सकते है

यदि आप भी Trading Account को खोल कर Online Earning की शुरुआत करना चाहते है तो आप Upstox का उपयोग कर सकते है ऊपर दिए गये लेख में इसकी कई विशेषताए बताई गयी है हमने इस लेख में कई विषयों के बारे में बताया है जैसे Upstox earning program, Upstox Demat Account कैसे खोले. यदि आपको इस लेख के माध्यम से सहायता मिली है तो आप इस लेख को जरुर शेयर करे जिससे यह जानकरी सभी लोगो तक पहुचे और सभी लोगो की सहायता हो पाए

Upstox का Account कैसे खोले?

Upstox का Account खोलने के लिए आप Upstox की Application या फिर आप अपने Computer या Laptop से Website के जरिये Account बना सकते है

क्या Demat Account खोलने के लिए Documents की आवश्यता होती है?

Demat Account को खोलने के लिए कुछ Documents की आवश्यता होती है जैसे PAN Card, Address Proof, Scan Signature, Bank Passbook, Income Proof Salary Slip

Upstox App के Alternative कौनसे है?

Google Play Store पर Upstox के कई Alternative उपलब्ध है जैसे की Zerodha, Sharekhan, 5paisa Capital आदि है आप इनका भी उपयोग कर सकते है

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply